Taal Thok Ke: भूपेश पर `508 करोड़` भारी? `महादेव` ने `मैच` बदल दिया?
Nov 07, 2023, 23:52 PM IST
आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हुआ. इसी बीच दूसरे चरण के चुनावी प्रचार में तेजी आ गई है. तमाम दलों के नेता अलग अलग जगह रैली करते हुए दिखाई दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सूरजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने महादेव ऐप का जिक्र करते हुए कहा कि महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया।