Taal Thok Ke: सातवां चरण `माफिया ` पर रण?
सोनम May 26, 2024, 19:38 PM IST लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री मोदी का सबसे ज्यादा फोकस, सबसे ज्यादा ध्यान उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की 13 सीटों पर है. इन सभी सीटों पर आखिरी चरण में चुनाव होने हैं .आज पूर्वांचल में कमल खिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मऊ, देवरिया और मिर्जापुर में रैलियां की .तीन तीन रैलियां लेकिन पीएम ने तीनों जगह सबसे ज्यादा प्रहार माफिया राज पर किया .सवाल ये उठता है कि क्या सातवें चरण के चुनाव में माफिया पर दांव चला जा रहा है .क्या माफिया पर चोट से वोट मिलेगा .आज इसी मुद्दे पर देखिए देश का नंबर 1 डिबेट शो 'ताल ठोक के '.