Taal Thok Ke: 2024 में कितना बड़ा `मोदी परिवार`?
सोनम Mar 06, 2024, 02:00 AM IST 2024 चुनाव में 5 बड़े मुद्दों में एक मुद्दा परिवारवाद भी होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी तेलंगाना में 'मोदी परिवार' की ब्रांडिंग की. दूसरी तरफ़ राहुल गांधी की न्याय यात्रा इस वक्त मध्य प्रदेश में है. उज्जैन में महाकाल की पूजा करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस की गारंटियां दीं और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास सिर्फ़ एक ही गारंटी है, वो है झूठे वादों की गारंटी। NDA का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। कल अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस छोड़ी थी, आज बीजेपी में आ गये।