Taal Thok Ke: हारे का सहारा..अलायंस हमारा!
सोनम Feb 22, 2024, 21:36 PM IST कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में 7 सीटों का फ़ैसला हो गया है। थोड़ी देर में ऐलान हो सकता है। तय ये हुआ है कि दिल्ली की 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी, और कांग्रेस 3 सीटों पर लड़ेगी। ..दोस्ती गुजरात और हरियाणा में भी हुई है। गुजरात की भरूच और भावनगर सीट आम आदमी पार्टी लड़ेगी। हरियाणा की एक सीट भी उसे मिलेगी। ..लेकिन पंजाब में कोई दोस्ती नहीं है। ...ये देखना दिलचस्प होगा कि 3 राज्यों में दोनों पार्टियां एक दूसरे की तारीफ़ में वोट मांगेंगी, लेकिन पंजाब में जब आमने-सामने होंगी तो एक-दूसरे के लिये इनकी उपमाएं, इनके अलंकार क्या होंगे। ..दिल्ली की 7 में से 4 सीटें...मतलब आम आदमी पार्टी लीड करेगी।