Taal Thok Ke: राजनीतिक विश्लेषक कलीमुल हफीज ने कहा-बीजेपी सरकार माइनॉरिटी के बजट को कम कर देती है
Jun 29, 2023, 19:16 PM IST
Taal Thok Ke: UCC पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद देश में इसको लेकर बहस छिड़ गई है, UCC पर राजनीतिक विश्लेषक कलीमुल हफीज ने कहा कि बीजेपी सरकार माइनॉरिटी के बजट को 40 फीसदी कम कर देती है, उन्होंने आगे कहा कि इनके चेले चपाटे सबसे ज्यादा मॉब लिंचिंग पसमांदा मुसलमानों की करके हैं।