Taal Thok Ke: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मुगलों का जिक्र क्यों हो रहा है?
Jan 05, 2024, 22:07 PM IST
Taal Thok Ke: अयोध्या में भगवान राम का मंदिर मुग़ल बादशाह बाबर ने तुड़वाया था. 500 साल बाद उसी जगह राम मंदिर बन रहा है तो विरोध करने वाले भी कम नहीं हैं. विरोध में कुछ तो तर्क चाहिये ही. तो इसलिये आज उन्होंने विवाद में फिर से बाबर की एंट्री करा दी। कहा ये कि मुग़ल बुरे नहीं थे, कुछ लूटकर थोड़े ही ले गये थे। राम मंदिर ट्रस्ट ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार इक़बाल अंसारी को भी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन में आऩे का न्योता दिया है। निमंत्रण से इक़बाल अंसारी बहुत खुश हैं। कह रहे हैं कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा बड़ी खुशी का पल है, वो ज़रूर जाएंगे। लेकिन दूसरी तरफ़ राम मंदिर को लेकर सियासत रुक नहीं रही है। बिहार की नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राम मंदिर बन जाने से क्या भूखों का पेट भर जाएगा?..क्या लोगों को रोज़गार मिल जाएगा? यही लॉजिक देते-देते अशोक चौधरी यहां तक पहुंच गये कि मुगल भी यहीं भारत के थे। वो अंग्रेज़ों की तरह कुछ लूटकर नहीं ले गये। यहां का सब कुछ यहीं रखा।