Taal Thok Ke: रामकाज में सियासी बाधा शेष है!
सोनम Jan 03, 2024, 20:27 PM IST Taal Thok Ke: ओवैसी ने आज आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ परिवार की 25 हज़ार मस्जिदों पर कब्ज़े की साज़िश है, इसलिये प्रधानमंत्री मोदी को साफ़ करना चाहिये कि वो 1991 के वर्शिप एक्ट को मानते हैं या नहीं?