Taal Thok Ke: मुहर्रम पर `ममता` सेलेक्टिव ?
सोनम Tue, 09 Jul 2024-7:34 pm,
Taal Thok Ke: पश्चिम बंगाल की सियासत में मुहर्रम को लेकर घमासान छिड़ा. दरअसल, मुहर्रम से पहले कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में ममता ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने जुलूस के दौरान हालात बिगड़ने और किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए पुलिस को अलग कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए. जिस पर सियासी पारा चढ़ गया. बीजेपी ने इसे लेकर ममता सरकार पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए. बीजेपी नेताओं ने आरोपों के सिलसिले को बढ़ाते हुए कहा कि राम का विरोध करने वाली ममता वोट बैंक को साधने के लिए बहुसंख्यक पर चोट कर रही हैं. जो TMC का डीएनए बन चुका है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी विशेष कॉरिडोर को लेकर बंगाल की TMC सरकार को घेरा. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कांवड़ और मुहर्रम पर एक समान एक्शन ले रही है. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम जुलूस में नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.