Taal Thok Ke: `मटन प्लान` मोदी रोको अभियान?
सोनम May 29, 2024, 20:35 PM IST लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण से पहले बिहार की राजनीति में मटन, मछली और मुर्गे को लेकर एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार होने लगा है. तेजस्वी और राहुल ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लंच पर राजनीतिक चर्चा का एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर बीजेपी और उसके सहयोगियों ने पलटवार किया है. देखें, इसी मुद्दे पर देश का नंबर वन डिबेट शो 'ताल ठोक के'.