Taal Thok Ke: बदायूं हत्याकांड में मजहब के नाम पर सियासत?
सोनम Mar 20, 2024, 23:04 PM IST Taal Thok Ke: बदायूं में हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी जावेद की तलाश में जुटी हुई है. जबकि, एक आरोपी साजिद पहले ही एनकाउंटर में मारा जा चुका है. इसी बीच इस हत्याकांड को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. दोनों बच्चों की हत्या आरोपी ने घर में घुसकर कर दी थी. इस वारदात के बाद विपक्ष ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. देखें इसी हत्याकांड पर डिबेट शो ताल ठोक के.