Ram Mandir Pran Pratishtha: मंदिरों की घंटी से किसे डर?
सोनम Jan 06, 2024, 00:15 AM IST राम मंदिर को लेकर सियासत रुक नहीं रही है. बिहार की नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राम मंदिर बन जाने से क्या भूखों का पेट भर जाएगा? क्या लोगों को रोज़गार मिल जाएगा? यही लॉजिक देते-देते अशोक चौधरी यहां तक पहुंच गये कि मुगल भी यहीं भारत के थे। वो अंग्रेज़ों की तरह कुछ लूटकर नहीं ले गये। यहां का सब कुछ यहीं रखा। अशोक चौधरी ने उसे नैरेटिव को आगे बढ़ाया जो कल उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कह रहे थे कि मंदिर बनने से क्या हो जाएगा?