Taal Thok Ke: यादव-ठाकुर देखती है `बुलेट` ?
योगी राज में यूपी में आज एक और एनकाउंटर पर सियासत उबल रही है...सुल्तानपुर लूट कांड में मंगेश यादव के बाद उसके साथी अनुज प्रताप सिंह की भी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया. मंगेश यादव के एनकाउंटर पर जाति वाले सवाल उठाने वाली समाजवादी पार्टी ने अनुज सिंह के एनकाउंटर को भी फर्जी बता दिया. कहा एक थ्योरी को सही साबित करने के लिए दूसरी थ्योरी गढ़ दी गई. अखिलेश यादव ने तो एनकाउंटर को कमजोरों की निशानी बताते हुए. भविष्यवाणी कर डाली कि अब यूपी में बीजेपी दोबारा नहीं आएगी.