Taal Thok Ke: `जाति विवाद` पर इस महिला ने पूछा तगड़ा सवाल!
Taal Thok Ke: जाति जनगणना पर फिर से सियासी तलवारें खिंच गई हैं. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आजकल कुछ लोगों को जाति जनगणना का भूत सवार है. जिन्हें जाति के बारे में पता नहीं है, वो जाति जनगणना करवाना चाहते हैं. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.