Taal Thok Ke: अरविंद केजरीवाल के पांच सवाल, नया बवाल!
Sep 22, 2024, 18:56 PM IST
Taal Thok Ke: भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद से खुद को पाक साफ साबित करने में जुटे हैं. बार बार जनता की अदालत में खुद को बेगुनाह बताते हैं और बीजेपी और केंद्र को गलत. आज भी उन्होंने जंतर मंतर पर जनता की अदालत में ऐसी ही कोशिश की. फिर कहा कि अगर मैं ईमानदार तो वोट देना. इसी कोशिश में वो RSS प्रमुख मोहन भागवत तक पहुंच गए. उन्होंने मोहन भागवत से बीजेपी और मोदी की नीतियों को लेकर पांच सवाल पूछे.