Taal Thok Ke: चर्चा में क्यों है गजवा-ए-हिंद?
Nov 03, 2024, 19:10 PM IST
Taal Thok Ke: एक तरफ हिंदू एकजुटता का राग अलापा जा रहा है तो दूसरी तरफ मुस्लिम एकजुटता की यलगार उठाई जा रही है. दोनों तरफ धर्म के साथ साजिश और धर्म पर खतरे का राग अलापा जा रहा है. आज तीन तीन जगहों से इसकी सीधी बानगी देखने को मिली. एक तरफ बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री गजवा ए हिंद के खिलाफ भगवा ए हिंद की बात कह रहे हैं. कटेंगे तो बंटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे के बयान को सही बता रहे हैं. हिंदू एकजुटता की बात कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ जमीयत उलेमा ए हिंद के मौलाना अरशद मदनी से लेकर AIMPLB के अध्यक्ष सैफुल्लाह रहमानी वक्फ बिल पर मुसलमानों को अलग ही सलाह देने में जुटे हैं. कह रहे हैं कि वक्फ बिल मुस्लिम दीन और मुसलमानों के खिलाफ साजिश है.