Taal Thok Ke: `राहुल गांधी की चुप्पी पर` उठे सवाल
Oct 17, 2024, 19:34 PM IST
Taal Thok Ke: 3 तारीख को बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी. आज उसके दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. एनकाउंटर में सरफराज और तालिब नाम के दो आरोपियों को गोली लगी. जबकि मुख्य आरोपी सरफराज के पिता अब्दुल हमीद से सहित तीन और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनकाउंटर उस समय हुआ जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बहराइच के नानपारा में हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद करने के लिए गई थी. उसी दौरान वहां लोडेड रखे हथियार से सरफराज और तालिब ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक बहराइच हिंसा के हर गुनहगाहर पर रासुका लगाई जाएगी. तो दूसरी तरफ एक बार फिर इस एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए गए हैं. एनकाउंटर को फर्जी बताया गया है. आरोपियों के परिवार से लेकर विपक्ष भी फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगा रहा है.