Taal Tho Ke: बांग्लादेश का `हिंदू`...क्या नहीं हैं हिंदू?

Nov 28, 2024, 19:34 PM IST

Taal Tho Ke: बांग्लादेश मे हिंदुओं पर अत्याचार की इंतेहा हो चुकी है. हर दिन हिंदुओं का दमन करने के लिए यूनुस सरकार कट्टरपंथियों को बढ़ावा दे रही है. इस्कॉन को बैन लगाने की तैयारी थी. लेकिन हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया और याचिका खारिज हो गई. लेकिन सुनवाई के दौरान यूनुस सरकार ने कोर्ट में जो कहा वो काफी हैरान करने वाला है. बैन लगाने की सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा हमने इस्कॉन के खिलाफ जरूरी कदम उठाए हैं. मतलब संत को कट्टरपंथी कहके अरेस्ट करना और हिंदुओं पर अत्याचार करना तख्तापलट के बाद सबसे ब़ड़ी प्राथमिकता लगने लगी है. दुनिया में कहीं भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन देखने को नहीं मिले. जबकि गाजा और फिलिस्तीन और यहां तक कि ईरान में एक मुस्लिम नेता या आतंकी भी मर जाए तो हुजूम का हुजूम सड़कों पर पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगती है और दलील दी जाती है कि विरोध मानवता के लिए हैं. लेकिन अब दुनिया भर के हर मुद्दे पर विरोध का झंडा बुलंद करने वाली जमात अब सड़कों से गायब है ना नारेबाजी सुनाई दे रही है ना कहीं प्रदर्शन हो रहे है. तो क्या हिंदूओं के लिए मानवता क्यों दिखा रहे लोग. क्या हिंदू एकजुट ना होने की वजह से अत्याचार का शिकार है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link