Taal Thok Ke: योगी का इशारा...`ज्ञानवापी` मिलेगा दोबारा?
Sep 14, 2024, 19:20 PM IST
Taal Thok Ke: योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में थे. लेकिन उन्होंने बयान वाराणसी के विवादास्पद ज्ञानवापी परिसर पर दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ज्ञानवापी साक्षात बाबा विश्वनाथ है. उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानवापी का साक्षात स्वरूप ही बाबा विश्वनाथ हैं. आपको याद दिला दें कि ज्ञानवापी. मंदिर है या मस्जिद. इसको लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। लेकिन कोर्ट के फ़ैसले से पहले योगी आदित्यनाथ के बयान ने ज्ञानवापी पर जारी बहस को एक नया सिरा दे दिया है. योगी के इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और मौलानाओं मोर्चा खोल दिया है. वहीं संत समाज ने उनके बयान का स्वागत किया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अयोध्या के बाद अब ज्ञानवापी की तैयारी है.