Taal Thok Ke: राहुल गांधी के खिलाफ `हेट स्पीच` की आग!
Sep 18, 2024, 19:36 PM IST
Taal Thok Ke: आज कांग्रेस आज बीजेपी नेताओं के बयान से बहुत नाराज है और उनकी ये नाराजगी आज सड़कों पर भी दिखाई दी. बीजेपी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन का खूब जोर दिखाया. ये वो बयान हैं जो बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के लिए बोले. जिनमें रवनीत बिट्टू से लेकर यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और दो दूसरे नेता शामिल हैं. कांग्रेस ने आज इन सभी चारों नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. खासकर रवनीत सिंह बिट्टू के बयान के बाद बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह से कांग्रेस बहुत भड़की हुई है. जिन्होंने राहुल को उनकी दादी जैसे हाल वाली धमकी दी थी.