Taal Thok Ke: दिल्ली में ऐलान-ए-जंग....जनता किसके संग?
Jan 07, 2025, 19:50 PM IST
Taal Thok Ke: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि यह गाना दिल्ली की शादियों में डीजे पर बजेगा. इस दावे पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा और कांग्रेस ने AAP पर गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है. इस बीच, केजरीवाल सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए हैं. यह चुनावी बहस दिल्ली के विकास और AAP की उपलब्धियों पर केंद्रित है.