Taal Thok Ke: अवैध मस्जिद बनाओ, एक्शन हो तो भीड़ बुलाओ ?
Sep 21, 2024, 18:46 PM IST
Taal Thok Ke: धारावी में 'भीड़तंत्र' के आगे सरेंडर ? जी हां देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. धारावी में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी का बुलडोजर पहुंचा लेकिन बीएमसी से ज्यादा तैयारी मुस्लिम समुदाय ने कर रखी थी, बुलडोजर को मस्जिद के अवैध निर्माण तक पहुंचने नहीं दिया गया. हजारों की संख्या मस्जिद के बाहर जुट गई, बाकायदा कल रात फतवा जारी कर इलाके के लोगों बीएमसी की होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया गया. बीएमसी के बुलडोजर से पहले ही भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय की भीड़ मौके पर पहुंच गई. भीड़ ने बीएमसी के वाहनों में तोड़फोड़ की, मस्जिद से पत्थर बरसाए. एक तरफ भीड़ उग्र प्रदर्शन में लगी थी.