Taal Thok Ke: किसके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है?
Dec 08, 2024, 21:22 PM IST
इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व और हिंदुइज्म के बीच अंतर स्पष्ट किया है. उन्होंने हिंदुत्व को नफरत की फिलॉसफी बताया, जो सावरकर द्वारा फैलाई गई. उनका कहना है कि हिंदुत्व भारत को केवल हिंदुओं का मानता है, जबकि हिंदुइज्म इस्लाम की तरह एक धर्म है जो धर्मनिरपेक्षता और प्रेम को बढ़ावा देता है. इंतेजार ने हिंदुत्व को एक बीमारी कहा और इसके इलाज की आवश्यकता पर जोर दिया.