Taal Thok Ke: नई सरकार... क्यों बार-बार टकराव?
Nov 07, 2024, 19:38 PM IST
Taal Thok Ke: जम्मू कश्मीर की विधानसभा में लगातार दूसरे दिन आर्टिकल 370 पर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों के भारी विरोध के बावजूद आर्टिकल 370 दोबारा लागू करने का विधानसभा में प्रस्ताव पास हो गया. ये प्रस्ताव जम्मू कश्मीर के डिप्टी CM सुरिंदर कुमार चौधरी ने रखा...इस प्रस्ताव के पास होने के पहले और बाद भी बीजेपी विधायकों ने विरोध किया...और नौबत हाथापाई तक आ गई... इस दौरान विधानसभा में नारेबाजी के बीच जमकर लात घूंसे भी चले जिसमें दोनों पक्ष के कई विधायक मामूली रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं... विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामे और हंगामे पर सवाल उठ रहे हैं...बीजेपी इस प्रस्ताव को देश तोड़ने की साजिश करार दे रही है... तो आज की बहस करेंगे इसी मुद्दे पर.