Taal Tho Ke: अब हिंदुओं में भी फतवा `होगा`?
Nov 17, 2024, 19:24 PM IST
Taal Tho Ke: लोकतंत्र में जनता किसे वोट करेगी. जनता किसे चुनेगी और जनता किसे सत्ता की कुर्सी पर बैठाएगी. ये तय कोई और नहीं बल्कि खुद जनता ही करती है. लेकिन जब मुस्लिम वोटों का सवाल आता है. तो आते हैं मौलाना आते हैं उलेमा और आते हैं फतवे कि मुसलमान किसे वोट करेंगे. अब यही सवाल हिंदु धर्मगुरूओं की तरफ से आने लगे हैं धर्मगुरु कालीचरण ने भी ऐलान कर दिया कि हिंदुओं को भी वोट करने के लिए धर्मादेश जारी होना चाहिए. कालीचरण महाराज यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने सीधे सीधे ये ऐलान भी कर दिया कि जो हिंदुओं के हित की बात करे हिंदू उसे ही वोट करें. इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने मुसलमानों से महाविकास अघाड़ी के पक्ष में वोट करने का ऐलान किया था.