Taal Thok Ke: देश को कौन `तोड़` रहा है?
सोनम Apr 01, 2024, 19:42 PM IST Taal Thok Ke: कच्चातिवु द्वीप को लेकर सियासत तेज हो गई है. पीएम मोदी ने इस द्वीप को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने भी कच्चातिवु द्वीप पर कांग्रेस पर निशाना साधा। कच्चातिवु द्वीप पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, आंखें खोलने वाली और चौंका देने वाली बात. नए तथ्यों से पता चलता है कि कैसे कांग्रेस ने बेरहमी से #Katchatheevu को छोड़ दिया. इससे हर भारतीय नाराज है और लोगों के मन में यह बात बैठ गई है कि हम कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं कर सकते. भारत की एकता, अखंडता और हितों को कमजोर करना 75 सालों से कांग्रेस का काम करने का तरीका रहा है. आइए जानते हैं क्या है कच्चातिवु द्वीप का इतिहास.