Taal Thok Ke: योगी पर केशव मौर्य का बड़ा बयान,मचा बवाल!
Nov 16, 2024, 19:52 PM IST
Taal Thok Ke: आगरा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया. बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. इस नारे का हरियाणा चुनाव में बीजेपी को सीधा सीधा फायदा हुआ और बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब हो गई. लेकिन अब जब महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है तो योगी के इसी नारे पर बीजेपी में मतभेद शुरू हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अजित पवार, अशोक चव्हाण और पंकजा मुंडे जैसी नेता नारे से दूरी बना रही हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं के साथ हैं. उन्होंने ऐसा क्यों कहा है. क्या केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान किसी रणनीति का हिस्सा हैं या फिर मामला कुछ और ही है.