Taal Thok Ke: संसद में `लहूलुहान` मर्यादा?
Dec 19, 2024, 19:38 PM IST
संविधान और आंबेडकर पर विपक्ष बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरने के लिए संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहा था लेकिन प्रदर्शन के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ जो संसद परिसर में शायद ही पहले कभी हुआ हो. दरअसल अमित शाह के बयान को विपक्ष एक बड़ा मुद्दा बनाना चाह रहा है. जिसके लिए आज नीले कपड़ों में विपक्ष प्रदर्शन कर अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग कर रहा था. इसी दौरान बीजेपी भी कांग्रेस से आंबेडकर पर दिए बयानों के लिए माफी की मांग कर रही थी...तभी दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए. धक्का मुक्की हो गई. इसके बाद बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी सिर पकड़कर सामने आते हैं...और राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाते हैं. इसके बाद बीजेपी राहुल और कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं खरगे और प्रियंका ने भी बीजेपी सांसदों पर धक्का देने का आरोप लगाया है.