Taal Thok Ke: यूपी का संभल सबसे बड़े विवाद का एपिसेंटर बन गया
Nov 24, 2024, 19:26 PM IST
Taal Thok Ke:आज यूपी का संभल सबसे बड़े विवाद का एपिसेंटर बन गया है. लेकिन क्या आपको पता कि आखिर संभल में जो कुछ हुआ वो क्यों हुआ. संभल में हिंसा क्यों भड़की. और संभल की जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ा पूरा विवाद क्या है? आज की डिबेट में हम इन तमाम मुद्दों की वजह जानने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारों से सवाल पूछेंगे और ये भी जानेंगे कि आखिर क्यों मुस्लिमों की भीड़ हिंसा पर आमादा हो गई. आखिर क्यों भीड़ ने पुलिस पर पथराव बोल दिया. आखिर क्यों प्रशासन भीड़ की मंशा समझने में नाकाम रहा?