Taal Thok Ke: वक्फ मस्जिद...जान देने वाली `जिद`!
रुचिका कपूर Mon, 02 Dec 2024-7:54 pm,
Taal Thok Ke: संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की जांच शुरु हो गई है...लेकिन सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है...समाजवादी पार्टी खुलकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में मुस्लिमों को भड़का रही है...संभल पहुंचे सपा विधायक ने सीधा ऐलान कर दिया कि मस्जिद के नाम पर मुस्लिम शहीद होने के लिए हर वक्त तैयार बैठे हैं...सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि संभल सांसद बर्क ने भी कहा कि मस्जिद छीनेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे...समाजवादी पार्टी यूपी में माहौल बना रही है तो ओवैसी महाराष्ट्र से मुस्लिमों को भड़का रहे हैं....वो मस्जिद और वक्फ के नाम पर हजार बार मरने की बात कह रहे हैं...तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता भी संभल जाने पर अड़े थे प्रशासन ने रोक दिया और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया...अब सवाल उठता है कि संभल में सर्वे कोर्ट के आदेश पर हुआ...तो पत्थरबाजी के लिए किसने भड़काया...क्या भीड़ सर्वे होने और कोर्ट से फैसले का इंतजार नहीं कर सकती थी और आज जो लोग पत्थरबाजी करने वालों और मुस्लिमों को मस्जिद के नाम पर भड़का रहे हैं अब वो संविधान और कानून की दुहाई क्यों नहीं दे रहे हैं...कोर्ट के फैसले को सपा बीजेपी का एजेंडा बताने में जुट गई है जिसको लेकर अब वो 2027 चुनाव के लिए एजेंडा भी तैयार कर रही है.