Taal Thok Ke: दीदी राज में `दंगई` बेलगाम?
Taal Thok Ke: राजनीतिक रक्तचरित्र के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल से फिर हिंसा की तस्वीरें सामने आई है. राजधानी कोलकाता से सटा हावड़ा. पत्थरबाजी और बमबाजी से दहल उठा है. जलते बंगाल को लेकर पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में है. इसे लेकर बंगाल की ममता सरकार कठघरे में हैं. दरअसल, हावड़ा के बांकड़ा में टीएमसी के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर पहले कहासुनी हुई जो बाद में टकराव में बदल गई. आरोप है कि इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे को निशाना बनाने के लिए पत्थर बरसाए और बमबाजी भी की है. जिससे इलाके में दहशत फैल गई.