Taal Thok Ke: मुस्लिम आरक्षण की शर्त...`MVA` को कबूल?
Sat, 09 Nov 2024-7:16 pm,
Taal Thok Ke: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड 48 घंटो के अंदर वो पहचान बन चुका है. जो महाराष्ट्र चुनाव में अब खुल कर हिंदू मुसलमान का एजेंडा कर रहा है. इस उलेमा बोर्ड ने कल महाविकास अघाड़ी को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में 17 मांगे थी. जिन नेताओं को ये चिट्ठी भेजी गई उनमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले भी शामिल हैं. इस चिट्ठी में की गई मांगो का समर्थन शरद पवार ने तो कल ही कर दिय़ा था. आज बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दावा ठोक दिय़ा कि कांग्रेस भी उलेमा बोर्ड की मांगे मान चुकी है. थ्योरी ये है कि किसी भी हाल में चुनाव जीतने के लिए महाअघाडी एक झटके में इस डील के लिए राजी हो गया. क्योंकि बदले में राज्य के मुस्लिम वोटों का फायदा मिलने का दावा है.