Taal Thok Ke: कांग्रेस आपका घर छीन लेगी ?
सोनम Apr 22, 2024, 22:54 PM IST Taal Thok Ke: पीएम मोदी ने यूपी के अलीगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस यहां तक जाएगी अगर आपके गांव में किसी पुराने पूर्वज का घर है. बच्चों के भविष्य के लिए आपने शहर में एक छोटा सा फ्लैट भी खरीदा है और अगर पता चला आपका गांव में भी एक घर है. तो दोनों में से एक को छीन लेगी कांग्रेस. देखिए प्रदीप भंडारी के साथ ताल ठोक के में जोरदार बहस.