Taal Thok Ke: गुस्से में आए प्रेम शुक्ला, मणिपुर मुद्दे पर दे दी चुनौती!
Sep 18, 2023, 20:10 PM IST
Taal Thok Ke: संसद के विशेष सत्र के पहले दिन की बैठक संसद की पुरानी इमारत में हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और पुराने प्रधानमंत्रियों को याद किया. इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने भी अपना संबोधन दिया.पीएम मोदी ने कहा कि नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ियों का स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का ये अवसर है. हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं. आजादी से पहले ये सदन काउंसिल का स्थान हुआ करता था.