Prem Shukla बोले-आदरणीय दादा पाटले के खिलाफ Sharad Pawar लुटरे थे, लूट कर रहे थे
Jul 02, 2023, 19:32 PM IST
महाराष्ट्र में एनसीसी में टूट के बाद देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने कहा कि ये गुगली नहींं डकैती है। ताल ठोके के में बीजेपी प्रवक्ता Prem Shukla ने कहा कि आदरणीय वसंत दादा पाटिल के खिलाफ Sharad Pawar लुटरे थे, लूट कर रहे थे, पवार ने सोनिया गांधी के खिलाफ बगावत की वो लूट कर रहे थे।