Taal Thok Ke: प्रो. संगीत रागी ने Congress प्रवक्ता को बताया अपरिपक्व प्रवक्ता
Apr 03, 2023, 19:22 PM IST
सज़ा के एलान के 11 दिन बाद तक भी राहुल गांधी ने इसके खिलाफ कोई अपील नहीं की थी. आज कोर्ट ने राहुल की अपील की सुनवाई को टाल दिया है. Taal Thok Ke शो में प्रो. संगीत रागी ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि आपको प्रवक्ता बनाकर कौन भेजता है.