Taal Thok Ke: `देश और दुनिया में दंगे वहीं, जहां मुस्लिम बहुसंख्यक में हो`
Apr 05, 2023, 20:23 PM IST
हनुमान जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. तो वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस ने पैट्रोलिंग और फ्लैग मार्च भी निकाला है. Taal Thok Ke शो में प्रो. संगीत रागी ने कहा कि देश और दुनिया में दंगे वहीं, जहां मुस्लिम बहुसंख्यक में हो.