Taal Thok Ke: जनता का आक्रोश Vs ममता की फोर्स
Aug 27, 2024, 19:08 PM IST
Taal Thok Ke: डॉक्टर बिटिया से रेप-मर्डर मामले में बंगाल सरकार बड़ी मुश्किल में है. आज कोलकाता से लेकर हावड़ा तक छात्रों और जनता ने विरोध में नबन्ना मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी हर हाल में ममता सरकार के दफ्तर तक पहुंचकर विरोध जताना चाहते थे. ममता के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. लेकिन बंगाल पुलिस ने तय कर रखा था कि उन्हें रोकना है. और प्रदर्शन को दबाना है. इस कोशिश में आज कोलकाता से लेकर हावड़ा तक सड़क पर जनता और पुलिस में भीषण भिड़ंत हुई. आंसू गैसे के गोले. लाठीचार्ज- वॉटर कैनन पुलिस ने प्रदर्शन के दमन के लिए इन तीनों हथियारों का बखूबी इस्तेमाल किया.