Taal Thok Ke: सनातन पर सवाल.गहरी चाल, सनातनी रुट से 24 में सत्ता
Sep 07, 2023, 19:44 PM IST
Taal Thok Ke: Udhayanidhi Stalin, A Raja और जी परमेश्वर के सनातन के खिलाफ बयानों के बाद देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। ताल ठोक के में लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे भी हिंदू हैं जो सुबह स्नान नहीं करते, लेकिन सबसे बड़े हिंदू बनेंगे, उन्होंने आगे कहा कि अच्छे हिंदू होने का मतलब मुसलमानों से नफरत करना तो नहीं है।