Rahul Gandhi Panauti Remark: मोदी को 2024 का `टॉनिक`?
Nov 25, 2023, 03:25 AM IST
आपत्तिजनक बयान देने के मामले में चुनाव आयोग से मिले नोटिस पर सियासत तेज़ हो गई। राहुल गांधी को 25 नवंबर की शाम 6 बजे तक नोटिस का जवाब देना है। लेकिन उससे पहले ही चुनाव आयोग के नोटिस पर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने सवाल खड़े कर दिए। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने राहुल के बयान के बहाने BJP पर निशाना साधा। कांग्रेस इसे अपना हथियार बनाकर प्रधानमंत्री पर पर्सनल अटैक कर रही है। बीजेपी जवाब दे रही है तो उसे याद दिला रही है कि राहुल गांधी को भी तो राहु-केतु, मूर्खों का सरदार, ट्यूबलाइट...और न जाने क्या-क्या कहा गया।