Taal Thok Ke: Rahul Gandhi को मिली बेल नहीं जाएंगे जेल
Apr 03, 2023, 20:50 PM IST
सूरत कोर्ट में आज राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका और 3 मुख्यमंत्रियों के साथ पहुंचे थे. सज़ा के एलान के 11 दिन बाद तक भी राहुल गांधी ने इसके खिलाफ कोई अपील नहीं की थी. आज कोर्ट ने राहुल की अपील की सुनवाई को टाल दिया है. तो वहीं BJP ने कांग्रेस पर न्यायपालिका पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.