Taal Thok Ke: विदेशों में Rahul Gandhi ने खोला नफरत का बाज़ार ?
Jun 02, 2023, 01:04 AM IST
अमेरिकी दौरे पर गए राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, इस बार उन्होंने आरोप लगाया कि संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है, बोलने की आजादी नहीं है और उन्हें सच बोलने की सजा मिली है जिसमें उनकी सांसदी छीन ली गई, राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.