Taal Thok Ke: सियासत में `मणिपुर रिटर्न्स`!
सोनम Jul 08, 2024, 19:48 PM IST Taal Thok Ke: आज की बहस कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर हैं. नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल फ्रंटफुट पर खेलने की कोशिश कर रहे हैं और उनके मणिपुर दौरे को सियासत के जानकार इसी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं. मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद आज राहुल तीसरी बार राज्य के दौरे पर गए. इस दौरान उन्होंने जिरिबार, चुराचांदपुर और बिष्णुपुर के रीलिफ कैंप का दौरा किया. जहां उन्होंने राहत कैंप में रह रहे लोगों से मुलाक़ात की. उनका हालचाल जाना. लेकिन राहुल के मणिपुर दौरे पर सियासत तब शुरू हो गई. जब कांग्रेस ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा कि गैर जैविक प्रधानमंत्री मॉस्को जा रहे हैं,जबकि नेता विपक्ष राहुल गांधी मणिपुर. उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर के लिए PM के पास कुछ घंटों का भी समय नहीं हैं.