Taal Thok Ke: अमेरिका में राहुल गांधी की मेहनत बेकार ?
Jun 06, 2023, 21:14 PM IST
राहुल गांधी अमेरिका से वापसी की तैयारी में हैं और पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जाने की तैयारी में हैं. अब इन सब के बीच अमेरिका के व्हाइट हाउस ने भारत के लोकतंत्र पर अहम बयान दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि ''भारत में एक जीवंत यानी ज़िंदा लोकतंत्र है....और किसी को इसपर शक़ हो तो दिल्ली जाकर देख सकता है. Taal Thok Ke में आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.