Taal Thok Ke: आज राहुल गांधी `अकेले` लड़ गए!
सोनम Jul 01, 2024, 20:20 PM IST Taal Thok Ke: 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दौरान संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से बुरी तरह भिड़े राहुल गांधी. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी ने NEET परीक्षा पर चर्चा की मांग की. इसी बीच सदन में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर पहुंचे। राहुल गांधी ने सदन के अंदर भगवान शिव की तस्वीर दिखाई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है. संसद में राहुल गांधी को अमित शाह ने करारा जवाब दिया. क्या राहुल गांधी की सदस्य्ता जाएगी? Taal Thok Ke में देखिए इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.