Taal Thok Ke: राहुल को यकीन, चीन ले गया ज़मीन!
Sep 11, 2024, 19:16 PM IST
Taal Thok Ke: अमेरिका में राहुल गांधी के बयानों पर देश में घमासान छिड़ा हुआ है. हर दिन उनके बयान में से कुछ ऐसा निकल आता है जिसको लेकर हिंदुस्तान के सियासी गलियारे सुलग उठते हैं. अब उनका भारत में चीन के कब्जे को लेकर बहुत बड़ा बयान बयान है, अमेरिका में राहुल गांधी ने दावा किया कि हमारी दिल्ली जितनी जमीन चीन ने कब्जे में ले रखी है. और इस मसले को मोदी सरकार अच्छी तरह से संभाल नहीं पा रही. इसी तरह बेरोजगारी से लेकर सिख, RSS, चुनाव और खालिस्तान जैसे मुद्दों पर भी राहुल गांधी ने जो कुछ बोला उस पर बहस छिड़ी है.