Taal Thok Ke : देश में बवाल, तभी तो विदेशी सवाल
Apr 21, 2023, 21:32 PM IST
अतीक-अशरफ हत्या कांड को भारत में कुछ राजनीतिक दल मजहबी रंग दे रहे है. जिसके बाद बहरीन के कुछ मुस्लिम सांसदों ने इस हत्याकांड में खाड़ी देशों से निंदा करने को कहा है. पटना में आज आखिरी जुमे नमाज़ के बाद सैकड़ों की भीड़ ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए है. तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने एकबार फिर इस हत्याकांड को मजहबी रंग देने की कोशिश की है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.