Taal Thok Ke: Ghaziabad से लेकर Kolhapur तक मजहबी वबाल, BJP नेता ने लगाई सबकी `क्लास`।Muslim । Hindu
Jun 09, 2023, 01:11 AM IST
Taal Thok Ke: देशभर में मजहबी वबाल और धर्मांतरण के खेल पर जमकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. यूपी के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांकरण का खेल रचाया जा रहा था. वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया था. इस जुलूस में AIMIM नेता पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था. औरंगजेब के समर्थन में एक जुलूस निकलने के बाद हिंसा भड़क गई थी.