Taal Thok Ke: नए संसद के उद्घाटन को RJD प्रवक्ता ने बताया काला अध्याय
May 28, 2023, 19:58 PM IST
नए संसद भवन के उद्घाटन से आरजेडी ने पहले ही दूरी बना ली थी. लेकिन आज के ऐतिहासिक और शुभ अवसर के मौके पर RJD ने संसद की तुलना ताबूत कर दी है. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने नए संसद भवन और ताबूत की फोटो ट्वीट की है. ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ये क्या है ?