Taal Thok Ke: दिवाली नहीं मनाने देंगे? महंत ने मसूद को उधेड़ा!
Wed, 30 Oct 2024-7:01 pm,
Taal Thok Ke: दिवाली के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही इसको लेकर विवादों की भी शुरुआत गई थी और ये विवाद अभी भी जारी है. कल मुंबई में और नवी मुंबई में रौशनी करने और आतिशाबाजी को लेकर विवाद हो चुका है. तो अब बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने आतिशबाजी पर बयान देकर नया बम फोड़ दिया है. तौकीर रजा ने कहा आतिशबाजी धमाको और पटाखों का त्योहार नहीं है. पटाखा चलाइये लेकिन थोड़ा कम. ताकि लोगों को नुकसान न हो. तो इस पर हिंदू धर्म गुरुओं में से कई आपत्ति के बीच अब बाबा बागेश्वर ने भी हुंकार भर दी है. उन्होंने तौकीर रजा की नसीहत पर उल्टा उन्हीं को नसीहत दे डाली. कहा दिवाली वाला ज्ञान बकरीद पर भी दीजीए, 1 जनवरी पर दीजिए जब सारी दुनिया पटाखे छोड़ती है. क्या तब प्रदूषण नहीं होता. सवाल इस बात पर भी उठाए जा रहे हैं कि जानबूझकर हिंदू त्योहारों पर सवाल उठाए जाते हैं.