Taal Thok Ke: संसद में संभल पर संग्राम, अखिलेश ने साधा निशाना
Wed, 04 Dec 2024-12:32 am,
संसद के शीतकालीन सत्र में संभल हिंसा का मुद्दा छाया रहा। अखिलेश यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इनका मकसद बस “खोदना” रह गया है। उन्होंने भाईचारे की अपील करते हुए सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया।